रिपोर्ट- शैलेंद्र मौर्या रायबरेली
उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देशों के बाद भी भू माफिया के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि भू माफिया की नजर अब मंदिरों पर भी पड़ चुकी है ताजा मामला
रायबरेली के रफी नगर हाथी पार्क के पीछे बने रविदास मंदिर का है जहां पर भू माफिया के द्वारा मंदिर के दोनों तरफ ताला लगाकर कब्जे करने की कोशिश की जा रही है जिसको लेकर कई सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर मांग की जा रही है कि ऐसे भूमाफियाओं पर कार्यवाही की जाए वही मीडिया से बात करते हुए राजेश कुरील ने बताया कि 1978 में इस मंदिर का निर्माण कराया गया था और जिला पंचायत द्वारा जमीन का आवंटन भी किया गया था मंदिर बनकर तैयार हो गया और सार्वजनिक रूप से लोगों के लिए खोल दिया गया लेकिन भूमाफियाओं की नजर अब मंदिर को भी नहीं बख्श रही है पूर्व में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी लेकिन अभी तक भू माफिया किस्म के लोगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है जिसको लेकर कई सामाजिक संगठन जो धरने पर बैठे हैं उनमें काफी आक्रोश देखा जा रहा है अब देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद जिले के आला अधिकारी इस पर क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |