विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के स्थित इंडियन बैंक सलैयाडीह में भारतीय रिजर्व बैंक व नाबार्ड के सहयोग से चल रहे वित्तीय साक्षारत सेंटर के माध्यम से आज इंडियन बैंक विंढमगंज में वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम वासी को बैंक द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना ,अटल पेंशन योजना के साथ-साथ आज के समय में हो रहे साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी गई ।परामर्शदाता मोहित धवन ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करना है और उपभोक्ताओं की बैंक संबंधी जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान करना है। कार्यक्रम में इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक अलख नारायण,आरोह फाउंडेशन से वित्तीय सलाहकार मोहित धवन , बैंक शखी रंजुशा देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |