आगामी त्योहार महा शिवरात्रि व होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न

91

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी ।स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार की शाम आगामी पर्व महाशिवरात्रि को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में शासन के आगामी निर्णयों,लोक सभा चुनाव व त्योहारों के मद्देनजर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी ।इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संभ्रांत जनों को बताया कि आने वाले दिनों में शासन से कई नए कानून लागू होने है साथ ही आगामी त्योहार जिसमे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय त्योहार लोक सभा चुनाव,महाशिवरात्रि व होली
होना है।इस दौरान आने वाले कई निर्णयों का सम्मान करना है इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न दे
साथ ही गलत सूचनाओं को प्रसारित न करें आमलोगो के द्वारा फेसबुक इंस्ट्राग्राम आदि प्लेटफार्मो पर जो भी पोस्ट किया जाता है उसे मीडिया सेल जरूर देखती है।इसके अलावा उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर विभिन्न मंदिरों व ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी ली ।लोगों ने बताया कि लौवा नदी किनारे हिरेश्वर महादेव मंदिर व कैलाश कुंज द्वार मल्देवा,लौवा पहाड़ी आदि स्थानों पर मेले का आयोजन होता है ।वहीं इस दिन भव्य शिव बारात भी निकाला जाता है और भगवान शिव पार्वती का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराने के उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन होता है ।सीओ श्री चंदेल बैठक में आये सभी संभ्रांतजनों को संबोधित करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व परम्परागत तरीके शान्तिपूर्वक मनाएं ,इसका ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में शांति व्यवस्था में खलल ना हो । अराजकतत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी ,जिसकी तैयारी पुलिस ने कर ली है ।उन्होंने त्यौहार के दरमियान नगर की साफ सफाई चाक चौबंद रखने के निर्देश नगर पंचायत प्रशासन को दिए|
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन बालकृष्ण जायसवाल अजित कुमार विनय कुमार विष्णु कांत तिवारी उदय कुमार राजू शर्मा जामा मस्जिद सदर कल्लन खां फतेह मोहम्मद खां शाहिद आलम
ग्राम प्रधानों में सुरेशचंद सरयू सिंह शारद पनिका संजय कुमार जियुत कुमार संजय कुमार संतोष पनिका अब्दुल्लाह अंसारी मौजूद रहें।
इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में दुद्धी कोतवाली प्रभारी नागेश कुमार रघुवंशी विंढमगंज एसओ श्यामबिहारी ने आगामी त्यौहार व चुनाव को देखते हुए क़स्बे में शांति व्यवस्था के मद्देनजर फ्लैगमार्च निकाला जिसमें दो प्लाटून पीएसी के जवानों संग थाना दुद्धी के पुलिस बल के साथ पीआरबी मोबाइल चीता मोबाइल महिला आरक्षीगण मौजूद रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now