विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के डा.बी.आर अम्बेडकर युवा क्लब सोसायटी द्वारा शनिवार रात्रि को संत रविदास की जयंती परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ व धूमधाम से मनाई गई । अम्बेडकर खेल मैदान स्थित संत रविदास जी की बनाई गई पंडाल में संत रविदास जी की प्रतिमा रखी गयी थी शाम से ही उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा था । पंडाल की भव्य सजावट की गई थी। शाम को राजेश रावत व समिति के लोगों द्वारापूजा-अर्चना
के साथ लोगों ने संत रविदास के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती उतारी।इस मौके पर मौजूद लोगों ने संत रविदास के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित रूप से उन्होंने समाज के लोगों को जागरूक करने का काम किया था।उनका समाज के लिए दिया गया योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। देर रात गांव के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति चलता रहा जिसमें बच्चों ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थिति लोगों का मन मोह लिया क्षेत्र के अन्य जगहों में मेदनीखाड, जोरूखाड, फुलवार पर भी जयंती मनाई गई इस मौके पर अध्यापक कृष्ण कुमार ,सोनू कुशवाहा,ओम रावत,अजयगुप्ता,अध्यक्षता अमरेश भारती, रजनी कान्त, बलराम, नंदलाल,अशोक, प्रशांत, प्रदुम्न,सुजीत,संजय डिजे, मंजेश,
शिवम्,रंजीत ड्राइवर, नंदलाल कुमार,गोलू, आदित्य विष्णु, सरवन पासवान, बृज किशोर पासवान, जमुना पासवान
,गगन,अमित,दिलीप,सोनू,गुलशन,शशीकांत,आकाश,गांगुली,सचिन,परशुन ,आदित्य, सुर्यकांत, मुनि लाल पासवान, सुरेन्द्र राम,त्रिभुवन,सत्यानंद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |