विज्ञापन प्रभारी किरण गौड़ की रिपर्ट
सोनभद्र। थाना ओबरा क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली मारकुंडी स्थित बिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप खनन क्षेत्र में हो रहे अवैध व मनमाने तरीके से खनन माफियाओं ने तो अपनी हदें ही पार कर दी । जहां मनमानी तरीके खनन किया जा रहा है वही जिला प्रशासन ने अपनी आंखे ही बंद कर ली है। वही संज्ञान में आया है की बिल्ली जंक्शन के बगल वाला खदान बीसीएस इंटरप्राइजेज के नाम से जाना जाता है वही खनन माफिया खनन की धज्जियां उड़ाते देरी नही लगा रहे है। इस कारोबार के चलते पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। यह सब देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें प्रशासन जैसी चीज का कोई भी डर ही ना रह गया। यहां पर मामूली लोभ में प्रकृति की इस अनमोल देन को विकृति की तरफ धकेला जा रहा है। लगातार हो रहे अवैध खनन से धरती मां की कोख सूनी हो रही है। पहाड़ में रोजाना सुबह से तेज धमाकों की गूंज आस-पास आबादी क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों को दूर तक सुनाई देती है। कई जगह तो पहाडिय़ां ही ताल तलैया में तब्दील हो गई है। इन माफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि इन्हें न तो अधिकारियों का डर है और ना ही पुलिस का।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |