हर्षोल्लास से निकाली गई ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की शोभायात्रा जुलूस ,नगर में गूजा मां का उद्घोष

106

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

सोनभद्र दुद्धी ।बसंत पंचमी मां सरस्वती के प्रकटय दिवस के मौके पर शुक्रवार को नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ ज्ञान की देवी अधिष्ठात्री मां सरस्वती की शोभायात्रा जुलूस निकाली गई। मां सरस्वती के उद्घोष व डीजे पर बहती भक्ति गानों के धारा से पूरा नगर भक्ति मय हो गया।

बात दे की कस्बा सहित आसपास क्षेत्रों बसंत पंचमी के पावन मौके पर ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को विधिवत पूजन अर्चन मंत्रोचार के बाद स्थापित किया गया था जिसका शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा जुलूस डीजे व बाजे नगाड़ों के साथ निकाला गया ।जुलूस में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और डीजे पर अबीर गुलाल उड़ाया ।इस दौरान आयोजन कर्ता विकास कुमार पुलकित पृथ्वी जायसवाल विवेक कुमार शनि प्रशांत अन्य के तरफ से प्रसाद का वितरण भी किया गया । इस बीच प्रतिमा भ्रमण के दौरान लोगों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माता से आशीर्वाद लिया ।उधर डीजे की धुन पर नाचते गाते लोग नजर आएं।जुलूस मां सरस्वती की उद्घोष करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो मां काली मंदिर रोड से होता हुआ तहसील तिराहा से रामलीला मैदान से जुलूस पुनः वापस होते हुए प्राचीन शिवाजी तालाब पहुंचा जहां पर ज्ञान अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजन अर्चन चरण वंदन कर नम आंखों से माता को विदा किए और अगले वर्ष पुनः आने की कामना की तत्पश्चात श्रद्धालुजन अपने अपने गंतव्यों को रवाना हुए। इस बीच सुरक्षा में स्थानीय पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आएं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now