दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत खजूरी से गुजरने वाली रेलवे लाइन की ट्रैक पर गेट नं 60 के समीप नसीले पदार्थों का सेवन कर रहे दुद्धी कस्बे के दो युवकों का बीती रात्रि ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई।
शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की सूचना पर घटना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई ।घटना की सूचना पर पुलिस एवं स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू की।थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने मीडिया को बताया कि दो युवक फरमान खान पुत्र मुमताज निवासी वार्ड नंबर 4 व मनोज जायसवाल पुत्र अभिमन्यु जायसवाल वार्ड नंबर 3 दुद्धी के रहने वाले है दोनो रेलवे ट्रैक पर रात में कुछ खा पी रहे थे , जिससे ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मृत्यु हो गई है।घटना किस ट्रेन से हुई इसकी जानकारी नहीं हो पाई है ।जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक शादी शुदा थे , मनोज क़स्बे के अमवार रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता था तो वहीं फरमान पेशे से ड्राइवर था।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |