दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह के कल्याण मंडप के समीप स्थित काली मंदिर में लड्डू गोपाल के प्रतीमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसके उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आपको बता दें की पिछले महीने इसी मंदिर से लड्डू गोपाल की प्रतिमा सहित कई आभूषणों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। लड्डू गोपाल की चोरी हुई प्रतीमा के स्थान पर नई प्रतीमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की रीति पूरे विधिविधान से निभाई गई। जिसके उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया वहीं सैकड़ो श्रद्धालु जनों ने भंडारा स्वरूप महाप्रसाद ग्रहण किया।मंदिर के पुजारी राजू रंजन तिवारी ने बताया की संपूर्ण कार्यक्रम अशोक कुमार जायसवाल के अध्यक्षता एवं देखरेख में कराया गया । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जजमान का दायित्व रूपेश केसरी व सन्नी ने निभाई वहीं कार्यक्रम के दौरान ऋषि राघवेंद्र उदय जायसवाल अजीत जायसवाल अरविंद जायसवाल लव कुश चंद्रवंशी के आलावा अन्य इस पुनीत कार्यक्रम की साक्षी बनें।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |