पूरे विधि विधान से की गई मां शारदा के प्रतिमाओं को स्थापित

77

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी ।बसंत पंचमी के पावन मौके पर बुधवार को नगर एवं आसपास के क्षेत्र में ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा की पूरे विधि विधान व मंत्रोचार के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं को स्थापित किया गया । कस्बा स्थित वार्ड नं 1 में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत पंचमी के मौके पर आकर्षण ढंग से माता के पंडाल को सजाया गया तत्पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा को विधिवत पूजन अर्चन के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा को स्थापित किया गया ।कस्बे के अलावा आसपास के क्षेत्रों में पूजन अर्चन कर प्रतिमाओं को स्थापित किया गया ।पूजा सामग्री में विभिन्न प्रकार के फलों से माता का भोग लगाया गया । इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां सरस्वती की उद्घोष भी किया जिसमें स्थानीय श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और मां शारदा का चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात पूजा कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया । इस दौरान विकास प्रशांत शनि कश्यप पृथ्वी जायसवाल कार्तिक रिशु विवेक सहित अन्य ने मुख्य रूप से पूजा में भागीदारी निभाई ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now