कंपोजिट स्कूल दुद्धी में धूमधाम से मना वार्षिक उत्सव

107

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

सोनभद्र दुद्धी ।बीआरसी दुद्धी परिसर में सोमवार को कंपोजिट विद्यालय दुद्धी का वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया।वार्षिकोत्सव पर परिषदीय बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।मुख्य अतिथि बीएसए श्री नवीन पाठक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार निपुण भारत मिशन में आप सभी का सहयोग अति आवश्यक है।शिक्षक अभिभावक मिल कर आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों को निपुण बनाएं।उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलती है।विशिष्ट अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन व बीईओ बभनी प्रेमशंकर राम ने कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है।दुद्धी जैसे पिछड़े ब्लॉक का विकास शिक्षा के द्वारा ही संभव हो रहा है।आज ब्लॉक दुद्धी के परिषदीय बच्चे पढ़ाई के साथ खेलकूद आदि अनेक क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं।समारोह की अध्यक्षता कर रहे बीइओ दुद्धी महेंद्र मौर्या ने कहा कि समारोह में आए हुए सभी अतिथियों,अभिभावकों,शिक्षकों व बच्चों का हार्दिक स्वागत है।ब्लॉक दुद्धी निपुण बनने की ओर अग्रसर है और हम इसे 100% निपुण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।इस अवसर पर अतिथि एसआरजी विद्यासागर संजय मिश्रा विनोद कुमार ने भी कार्यक्रम की सराहना की।प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश वरिष्ठ शिक्षक शैलेश मोहन एवं जितेंद्र चौबे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर एआरपी संतोष सिंह ऋषि नारायण यादव अखिलेश कुमार मनोज जायसवाल एवं शिक्षक भोलानाथ, रेनू कन्नौजिया तत्सत तिवारी राजेश झा पीयूष लल्लूराम विवेक तिवारी विभा चौरसिया प्रियंका आदि अनेकों शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र चौबे और अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now