विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास पिता पुत्र का सीएचसी में इलाज जारी।

106

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह 

सोनभद्र दुद्धी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत झारोखुर्द में सोमवार को विषैले पदार्थ का सेवन कर पिता पुत्र ने आत्महत्या करने का प्रयास किया ।जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बता दें कि बुधराम कुशवाहा पुत्र स्व फेकन करीब 55 वर्ष व दयाशंकर कुशवाहा पुत्र बुधराम कुशवाहा लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम झारोखुर्द दुद्धी ने घरेलू विवाद हुआ आपसी विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया की दोनों पिता पुत्र आत्महत्या करने पर उतारू हो गए और पिता पुत्र ने बिना सोचे समझें विषैले पदार्थ का सेवन कर अपना जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश जिससे इनकी स्थिति काफी गंभीर हो गई और पिता पुत्र दोनों देखते ही देखते अचेत हो गए। जिससे परिजनों ने आनन फानन में अचेतावस्था में सीएचसी दुद्धी लाया जहां चिकित्सक विनोद सिंह द्वारा इनकी इलाज जारी है। बताते चलें कि बुधराम कुशवाहा की पत्नी चमेली देवी व पुत्री बिंदा देवी ने बताया कि पिता सब्जी बेचने का कारोबार करते हैं तथा पुत्र दयाशंकर ड्राइवर है जो कि पारिवारिक रंजिश को लेकर इन्होंने ऐसा कदम उठाया है। ये घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे का बताया गया है । चिकित्सक डॉ विनोद सिंह द्वारा इनकी इलाज जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now