धूम धाम मनाई गई बाबू जयदेव प्रसाद की जयंती

93

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी ।दुद्धी तहसील क्षेत्र के ग्राम बिड़र में शुक्रवार को बाबू जयदेव प्रसाद की जयंती बढ़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने समम्मेल में अपने उद्धबोधन मे कहा कि बाबू जयदेव प्रसाद जी बिहार की धरती पर बिछड़े वर्ग सोसित समाज में जन्में पले बढ़े और शिक्षा ग्रहण कर संविधान की जानकारी लेते हुए और समाज का मशीहा बनकर लोगों को जागरूक करते हुए लोगों में क्रांति लाई ।कहा की जब बिहार की धरती पर पिछड़े सोसित समाज को भय भूख जात पात उच्च नीच सहित अत्याचार महंगाई भुखमरी का बोलबाला था उस वक्त समाज के लोगों में क्रांति लाकर पिछड़ी जाति के लोगों का आवाज बुलन्द करते रहे।आगे कुशवाहा ने आखरी वक्तब्यो में कहा कि बाबू जयदेव प्रसाद जी सत्ता परिवर्तन नही चाहतें थे उनका मकसद यही था कि समाज परिवर्तन हो। उन्होंने कहा कि वे समाज के दलित शोषित वर्गों के हितों के लिए लड़ाई लड़ा, जो एक मिसाल बना और मिल का पत्थर साबित हुआ। हम सभी को चाहिए कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर समाज में लोगों को उनके विचारों को रखें और उनको जागरूक करें। तभी समाज की सही परिकल्पना संभव हो सकेगी।

डॉ ओपी मौर्या ने बाबू जयदेव प्रसाद जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा से लेकर पत्रकारिता करते हुए बाबू जयदेव साहब समाज के लोगों जागरूक करते रहें और लोगों की आवाज बुलंद करते रहें साथ हि पिछड़े समाज में दिए हुए सभी योगदानों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि 85%प्रतिशत सहित सविधान को बचाने के लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत हैं और पिछड़े समाज के सभी लोगों को इन सभी बातों को गम्भीरतापूर्वक लेने की जरूरत है तब जाकर संविधान सुरक्षित रहेगा।
सम्मेलन में बाबू जयदेव प्रसाद की जयंती पर उपस्थित कई अतिथियों ने लोगों के समक्ष अपने विचारों को रखा और कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर साहब ने हम सभी के लिए संविधान बनाया हैं, संविधान को बचाएं रखने के लिए हम सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं।उन्होंने यह भी बताया कि संविधान खतरे में हैं इन बातों को हम सभी को गम्भीरतापूर्वक लेनी चाहिए और संविधान को बचाने की आवाज उठाना चाहिए।
सम्मेलन में महिला मोर्चा की ओर से डॉ ममता मौर्या उपस्थित रही ।उन्होंने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि बाबू जयदेव प्रसाद जी पिछड़े समाज को बढ़ावा देते रहें जब पिछड़े समाज के उत्थानों के बारे में आवाज उठाने लगें तो बेरहमी से साजिश कर हत्या कर दी गई थी।डॉ मौर्या ने समम्मेल में आये हुए लोगों को आभार व्यक्त करते हुए संविधान के बारे में लोगों को बताया।
सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि राम विचार गौतम बहुजन समाज पार्टी रहे वही अतिथि गढ़ में विजय सिंह गौड़ पूर्व मंत्री जुबेर आलम जिला पंचायत सदस्य अवधनारायण यादव सुरेश प्रसाद प्रधान बिड़र सन्तोष मौर्या प्रभु सिंह कुशवाहा अनिल कुशवाहा सहित समम्मेल में सैकड़ों लोग उपस्थित रहे,आयोजन कर्ता में रमेश कुशवाहाउदय लाल मौर्या रहे ।संचालन उदय लाल मौर्या ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now