कलश यात्रा में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु ,मालेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित हुई

91

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

दुद्धी सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के थाना विन्ढमगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हरनाकछार स्थित मालेश्वर महादेव मंदिर से राधा कृष्ण प्रतिमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को महंत बाबा मनमोहन दास जी की अगुआई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ कलश यात्रा के दौरान लंबी कतार में चलती नजर आई। जो मालेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण से कलश यात्रा आरंभ हुआ जो गांवों का भ्रमण करते हुए श्रद्धालु सुखड़ा बांध से कलश में जल भर कर सलैयाडीह गांव होते हुए पुनः मालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में पहुंचा।

बता दें कि 31जनवरी बुधवार को प्रातः काल से 24 घंटा का अखंड कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो कि 1 फरवरी गुरुवार को राधा कृष्ण प्रतिमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा तक अखंड कीर्तन का भाव निरंतर चलेगा जिसके उपरांत अखंड स्वरूप की महाप्रसाद वितरण में भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है जो कि ग्रामीणों के साथ, साथ अन्य ग्रामों से भी इस महा भंडारा में श्रद्धालु जनों को आमंत्रित किया गया है जो कि 1फरवरी गुरुवार को राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। समुचित व्यवस्था की देख रेख बजरंग क्लब सोसायटी के तहत बखूबी निभाई जा रही है। पूर्व ग्राम प्रधान यदुनाथ प्रसाद यादव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन सोनी का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now