दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
सोनभद्र दुद्धी। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंन्त्री सामूहिक विवाह का आयोजन भाऊराव देवरस पीजी कालेज परिसर में बुधवार को किया गया ।, जहाँ कुल 70 जोड़ो की शादी कराई गई जिसमें 69 जोड़ो को हिन्दू रीति रिवाज व विधि विधान से शादी सम्पन्न कराई गई तो वहीं एक जोड़े को निकाह कराया गया ।
सामूहिक विवाह को सम्पन्न कराने में राबर्ट्सगंज से आये पंडित नीरज मिश्र ने कुल 11 सहयोगी पंडितों के साथ विवाह संपन्न कराया वहीं मुस्लिम जोड़े को मौलाना गुलाम सरवर ने निकाह पढ़ाई|अतिथियों में मुख्य रूप भाजपा के सदर ब्लॉक प्रमुख अजित रावत बभनी ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह दुद्धी ब्लॉक प्रमुख रंजना चौधरी एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष श्रवण गोड नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने 70 कन्यायों का कन्यादान कर नवविवाहित जोड़ो को आशीर्वाद दिया ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी राजन चौधरी मनोज सिंह बबलू मनीष जायसवाल भोलू जायसवाल पीयूष कसेरा डीपीआओ विशाल सिंह बीडीओ हेमंत सिंह एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा बीओ पीआरडी धर्मेंद्र कुमार के साथ अन्य ब्लॉक कर्मी रहे ।बीडीओ हेमंत सिंह ने बताया कि नवविवाहित जोड़ो को 35 हजार रुपये प्रति जोड़ा साथ में 10 हजार रुपये की सामग्री दी गयी है । कहा कि औपचारिक तौर पर जोड़ो को वैवाहिक परिधान दी गयी है आभूषण सहित अन्य वस्तुएं ब्लॉक से प्रदान की जाएगी वहीं कन्या के खाते में 35 हजार रुपये भेज दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन सैयद फैजुल्लाह व अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया ।
निकाह के लिए मिर्जापुर से आया दूल्हा
दुद्धी। सामूहिक विवाह के दौरान एक जोड़ा मुस्लिम भी दिखा जिसकी शादी में निकाह पढ़ाया गया ।मुस्लिम जोड़े में दूल्हा बिलाल खां मिर्जापुर से आया था वहीं दुल्हन रूमी निशा अमवार की रहने वाली है मौलाना गुलाम सरवर ने दोनों को निकाह पढ़वाया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
Live Share Market
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |