सोनभद्र।थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-17/2024 धारा 376(2)(N), 313 भादवि व 5J (II)/6 पाक्सो एक्ट व धारा.. 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 3 (2)(V) SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त गण को गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में श्रीमान जी अभियुक्त गण रवि उर्फ जॉनसन पुत्र गुडविल निवासी ओम चौराहा टोला खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र द्वारा वादिनी को शादी के पहले इसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाना व विपक्षी के दोस्त के महताब पुत्र नईम निवासी गैस गोदाम रोड़ ओबरा सोनभद्र द्वारा वादिनी के सगी बहन की नाबालिक बेटी उम्र 16 वर्ष के साथ 03 वर्ष से जबरदस्ती लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाना व गर्भवती होने के 03 माह बाद उसके इच्छा के विरुद्ध घोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करने के सम्बन्ध में दिनांक 28.01.2024 को वादिनी द्वारा सूचना थाने पर दिया गया था उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-17/2024 धारा 376(2)(N),313 भादवि व 53 (11)/6 पाक्सो एक्ट व धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 3 (2)(V) SC/ST Act बनाम 01.. रवि उर्फ जॉनसन पुत्र गुडविल निवासी ओम चौराहा टोला खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 35 वर्ष 02.. महताब पुत्र नईम निवासी गैस गोदाम रोड़ ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 26 वर्ष दिनांक- 28.01.2024 को पंजीकृत किया गया। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा० श्री यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान तथा श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कालू सिहं व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ओबरा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में थाना ओबरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 17/24 धारा 376 (2)(N),313 भादवि व 5J (11)/6 पाक्सो एक्ट व धारा 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 3 (2) (V) SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्तगण 01.. रवि उर्फ जॉनसन पुत्र गुडविल निवासी ओम चौराहा टोला खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 35 वर्ष 02.. महताब पुत्र नईम निवासी गैस गोदाम रोड़ ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करौच 26 वर्ष को आज दिनांक- 29.01.2024 को समय 11.45 बजे गजराज नगर तिराहे से मुखबिर के सूचना पर 30नि0 राजेश दूबे व हे0का0 लल्लन सिंह यादव व का० शुभम् गुप्ता के द्वारा गिरफ्तार कर मा) न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तार अभियुक्त -01- रवि उर्फ जॉनसन पुत्र गुडविल निवासी ओंम चौराहा टोला खैरटिया थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 35 वर्ष 02- महताब पुत्र नईम निवासी गैस गोदाम रोड़ ओबरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, उम्र करीब 26 वर्ष।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-उ0नि0 राजेश दूबे थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।हे0का0 लल्लन सिंह यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र का.) शुभम् गुप्ता थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |