दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह
दुद्धी सोनभद्र।सोमवार को दुद्धीनगर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की ठहराव व नए ट्रेनों की चलाएं जाने की मांग को लेकर मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी ने सांसद पकौड़ी लाल कोल को ज्ञापन सौंपा है। सांसद को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि आदिवासी बाहुल्य तहसील मुख्यालय दुद्धी जनपद सोनभद्र में कोरोना काल के पूर्व ट्रेनों का ठहराव होता था,जिससे गरीब आदिवासियों को जिला मुख्यालय,विन्धयाचल मंडल समेत लखनऊ राजधानी का आवागमन सुलभता से उपलब्ध था लेकिन कोरोना काल से बंद हुई ट्रेनों का संचालन पुनः संचालन नहीं होने से गरीब आदिवासियों को गंतव्य तक जाने आने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ट्रेन संख्या 12873 व 12874 झारखण्ड स्वर्ण जयंती एक्स्प्रेस को दुद्धी स्टेशन पर ठहराव,ट्रैन संख्या 3603 बरवाडीह चुनार पैसेंजर का पुनः संचालन ,ट्रैन संख्या 13025 भोपाल हावड़ा का ठहराव दुद्धी स्टेशन पर किये जाने वहीं रांची–चोपन को वाया अयोध्या लखनऊ जंक्शन तक चलाये जाने व कोरोना काल से बंद पड़ी त्रिवेणी एक्सप्रेस के स्थान पर नई ट्रेनों का संचालन करने की मांग की हैं।
इस मौके पर नगरपंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन दिलीप पांडे जितेंद्र चंद्रवंशी मनीष जायसवाल व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |