सोनांचल स्कूल के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बनाई गई रंगोली ,अतिथियों का मोहा मन

490
दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी।तहसील सभागार में मंगलवार को 14 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया जिसमें शिक्षा विभाग प्राइवेट शैक्षिक संस्थानों के प्रबंधक ,राजस्व कर्मी ,बीएलओ सहित स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया । इस दौरान विभिन्न स्कूलों कम्पोजिट स्कूल दुद्धी ,जीजीआईसी ,सोनांचल इंटरमीडिएट कालेज ,कस्तूरबा गांधी के बच्चों ने भाषण , एकाकी नाटक ,देशभक्ति गीतों को प्रस्तुत की व मतदाता जागरूकता फैलाया।इस दौरान तहसील प्रांगण में सोनांचल स्कूल के बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली ने अतिथियों का मन मोह लिया।इससे पूर्व कार्यक्रम के शुरुआत में एसडीएम न्यायिक अश्विनी कुमार ने सभी कर्मियों संग स्कूली बच्चों को मतदान हेतु शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम सुरेश राय ने कहा कि मतदान से हम अपनी भविष्य बदल सकते है हम ऐसी सरकार चुनते है कि जो देश के नागरिकों का विकास के साथ सामाजिक सुरक्षा का काम कर सके ,मतदान अनिवार्य है इसे उत्सव के तौर पर मनाना चाहिए ।कहा कि युवा मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग ले और लोंगो को जागरूक करें और एक एक वोट को मतदान केंद्र तक पहुँचाये सरकार की भी मंशा है कि हमारे देश के युवा मतदान में बढ़ चढ़ के भाग लें और अपने अधिकार का प्रयोग करें।
नायब तहसीलदार ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी युवा 18 वर्ष पूर्ण लर चुके है उनसे आगामी चुनाव में मतदान करने को जागरूक करेंगे जिससे एक योग्य सरकार का चुनाव हो सके जिससे उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सके।
कार्यक्रम दौरान सबसे ज्यादा उम्र 87 वर्ष के मतदाता मथुरा प्रसाद आढ़ती व 75 वर्षीय डॉ खलील अहमद को एसडीएम ने माल्यार्पण कर समान्नित किया वहीं सबसे कम उम्र के जिनका नाम इस वर्ष मतदाता सूची में नाम जुड़ा है उन युवा युवतियों को भी समान्नित किया ।
कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्या ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि सभी बीएलओ से आग्रह किया जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है किसी कारणवश जिनका नाम मतदाता सूची में नही जोड़ा गया है उनका नाम जल्द से जल्द जोड़ने का काम करें ,जिससे हमारे क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अविनाश गुप्ता ने किया ।इस मौके पर एआरपी संतोष सिंह शैलेश मोहन रेणु कनौजिया विभा चौरसिया ओमप्रकाश के साथ राजस्व कर्मी व लेखपाल मौजूद रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now