राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

478
विज्ञापन प्रभारी किरण गौड़ की रिपोर्ट

ओबरा/सोनभद्र। आज दिंनाक 24 जनवरी 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ ग्रहण कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को शासकीय अवकाश के कारण आज ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने हेतु प्रस्तावित है। इसके उपरांत उन्होंने सभी को शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ वनस्पति विभाग के प्राध्यापक डॉ महीप कुमार ने एक वोट के महत्व की चर्चा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ संतोष कुमार सैनी, श्री राजेश प्रसाद, श्री उपेंद्र कुमार, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विभा पांडेय, डॉ बीना यादव, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ वैशाली शुक्ला, डॉ सचिन कुमार, श्रीमती अंजलि मिश्रा एवं डॉ तुहार मुखर्जी के साथ साथ कर्मचारीगण प्रमोद केशरी, धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now