37वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुर्गापुर ने दुद्धी को 5 विकेट से हराया

93

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक सिंह

सोनभद्र दुद्धी। टाउन क्लब क्रिकेट मैदान में चल रहे 37वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दुर्गापुर की टीम ने दुद्धी को 5 विकेट से पराजित कर दिया।
बता दे की टॉस दुर्गापुर के कप्तान ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दुद्धी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में अपने 8 विकेट गवाकर 162 रन ही बना सकी । जिसमें आलोक शर्मा ने अपने टीम के लिए सर्वाधिक 35 रन बना पाएं वहीं अभिषेक ने 34 रन, धीरज अग्रहरि ने 16 रन व सुमित सोनी ने 13 रन जोड़े। गेंदबाजी करते हुए दुर्गापुर के गेंदबाजों में राजनायक ने 3 विकेट झटके ।इसी प्रकार अमित ने 2 विकेट व आनंद ने 2 विकेट अर्जित किए। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दुर्गापुर की टीम ने 18 ओवरों में अपने 5 विकेट गवाकर, मैच को जीत लिया। जिसमें सिद्धांत ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अंकित ने 44 रन, और विश्वजीत ने 18 रन बनाए।गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाजों में धर्मेंद्र मिश्रा ने 2 विकेट लिए।वहीं रजत राज,सुमित सोनी व अभिषेक ने 1-1 विकेट लिए।इस तरह दुर्गापुर की टीम ने दुद्धी की टीम को 5 विकेट से पराजित कर,विजेता कप अपने नाम कर लिया। दुर्गापुर के सिद्धांत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दुर्गापुर के अंकित को दिया गया।मैच में निर्णायक की भूमिका गौस मुहम्मद खान व नागेंद्र राज ने किया।कमेंट्री सलीम खान व सुनील जायसवाल ने किया।स्कोरिंग राजू शर्मा ने की।
इसके पूर्व टूर्नामेंट समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरीराम चेरो का आयोजन कमेटी द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया गया।समारोह को संबोधित हुए श्री चेरो ने बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया और भविष्य में हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ.एचपी सिंह,रेनुकूट चेयरमैन ममता सिंह,अनिल सिंह,गोपाल दास जायसवाल,सीओ प्रदीप सिंह चंदेल,जेके सीमेंट के जीएम आशुतोष झा ,जुबेर आलम,मनोज मिश्रा ने भी पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों समेत आयोजन कमेटी को बधाई दिया। समारोह अध्यक्ष दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन ने बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए आयोजन कमेटी का आभार जताया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। टूर्नामेंट अध्यक्ष ज़बी खान व सचिव अंकुर बच्चन ने सबका आभार व्यक्त किया।संचालन मु.शमीम अंसारी ने किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now