नाली निर्माण का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

342

 

दुद्धी तहसील रिपोर्टर विवेक कुमार

दुद्धी, सोनभद्र। कस्बे के रामनगर में नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण का एसडीएम सुरेश राय ने औचक निरीक्षण किया। एसडीएम के मौके पर पहुंचने से निर्माण कार्य देख रहें लोग सकते में आ गए एसडीएम ने नाली निर्माण के बारे में नगर वासियों से जानकारी ली। लोगों ने बताया कि नाली का निर्माण काफ़ी धीमी गति से चल रहा है तथा नाली निर्माण के बाद उसको पूरी तरह ढका नहीं जा रहा हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। लोगों ने बताया कि लोगों के घरों का पानी नाली में निकलना हैं लेकिन नाली का लेबल ऊपर होने और घरों का लेबल कम होने के कारण नाली का पानी घर में घुसने की आशंका जतायी और कहा कि बरसात में ये नाली का पानी हमलोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। नगर वासियों की समस्या सुनने के बाद एसडीएम ने मौके पर उपस्थित नाली निर्माण से जुड़े लोगों से कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण करते हुए नाली का निर्माण किया जाए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जायेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now