ब्यूरो चीफ किरण गौड़ कि रिपोर्ट
ओबरा(सोनभद्र)।मकर संक्रांति के अवसर पर सोमवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के सौजन्य से ब्राह्मण समाज कार्यालय ओबरा पर सैकड़ों जरूरतमंदों में भोजन व कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान परशुराम जी के चित्र पर संयुक्त रुप से पूजन,वंदन व आरती के साथ किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष नन्दलाल पाण्डेय ने कहा कि दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आए जरूरतमंदों में भोजन वितरण के साथ अत्यधिक ठंड में बचाव हेतु कंबल वितरण कर उन्हे राहत पहुंचाने का कार्य ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया है।समाज के संरक्षक महेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।आज के दिन जप,तप एवं दान का विशेष महत्व है।इस अवसर पर ब्रह्मण समाज केम हासचिव प्रभात पाण्डेय,सचिव देवानन्द मिश्र,उपाध्यक्ष राजीव दूबे,कोषाध्यक्ष एनएन त्रिपाठी,विकास मिश्रा,उमेश मिश्रा,डॉ जीएन पाठक,डॉ एके पाण्डेय,अगस्त शुक्ला,कृष्ण मोहन तिवारी,रमेश दूबे,एसएन पाण्डेय,कृपा पाण्डेय,नरसिंह चंद त्रिपाठी,अगस्त शुक्ला,मिंटू शुक्ला,कृष्ण बिहारी त्रिपाठी,अक्षय लाल शुक्ला,महेंद्र तिवारी,कमलेश दूबे,महेश पाण्डेयचं द्रशेखर पाण्डेय,आरआर पाण्डेय सहित सैकड़ो ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |