छिटपुट आपराधिक घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद.. एक ही रात दो घटनाओं को दिया अंजाम

94

सलखन/सोनभद्र।चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा आस पास के इलाकों में छिटपुट आपराधिक घटनाओं से चोरों के हौसले बुलंद हैं अभी दिसंबर के अंतिम सप्ताह में 28 दिसंबर की रात एक आदिवासी परिवार के घर समेत दुकान को जलाकर घटना को अंजाम दिया था इसके पश्चात मारकुंडी एक गरीब पशुपालक के चार जानवर घर से बोलेरो द्वारा चोर लेकर फरार हो गए थे। इसी क्रम में नव वर्ष की पहली रात‌ ही चोरों ने राममुरत यादव की गोमती दुकान का ताला तोड़ कर सभी सामान और मदन मोहन यादव के नहर के प्लान्ट के मकान का ताला तोड़ कर दरवाजा समेत अन्य समान लेकर फरार हो गए। आये दिन छिटपुट आपराधिक चोरी की घटनाओं से आस-पास के क्षेत्रों में लोगों में दहशत फ़ैल गया। जव कि इसके पूर्व भी आसपास के क्षेत्रों में तमाम बकरियां अन्य पशु जानवरों के साथ केबल मोनोब्लॉक चोरियों की तमाम घटनाओं का आज तक खुलासा नहीं हो सका।उक्त सम्बंध क्षेत्रियों प्रबुद्ध व्यक्तियों ने पुलिस अधीक्षक से अविलंब उचित कार्रवाई कराने की मांग किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now