नया मोटर कानुन अधिनियम का ट्रक चालकों ने मुख्य राज मार्ग जाम कर जबरजस्त किया विरोध

134

एक घंटे जाम के पश्चात चोपन थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर जाम को किया बहाल।

सलखन/सोनभद्र। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग सलखन में शनिवार को सुबह 9 बजे से लगभग 10 बजे तक ट्रक चालकों ने नया मोटर कानुन अधिनियम के तहत घटना दुर्घटना होने पर चालकों को 10वर्ष की सजा 10 लाख रुपए जुर्माना के विरोध में सड़क चक्का जाम कर जबरदस्त विरोध किया। मुख्य राज मार्ग की रफ्तानी रुक जाने के कारण सलखन से पटवध तक ट्रकों की जाम लग गई थी। जिसकी सुचना चोपन थानाध्यक्ष को होने पर मौके पर पहुंच कर जाम को हटवा कर वाहनों का आवागमन को बहाल कर दिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now