सभासद के तानाशाहि रवैया से वार्ड पांच की जनता परेशान

50

नगर पंचायत ओबरा मे वार्ड पाच की जनता अपने वार्ड के सभासद राजू साहनी पर तानाशाही का लगाया आरोप

सोनभद्र ओबरा।स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 5 चूड़ी गली की जनता अपने सभासद राजू साहनी के तानाशाही रवैये से छुब्ध होकर गोपाल कनौजिया ने आरोप लगाया है कि विगत कई महीने से नगर पंचायत ओबरा के द्वारा पूर्व कार्यकाल में बने हुए नाली को ढकने हेतु तीन पटिया आरसीसी का ढलवाया गया था। जिसका फंड नए कार्यकाल में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चांदनी देवी के द्वारा जांच किया गया और बिल भी पास कर दिया गया । जबकि मरम्मत हुए नाली के ऊपर पटिया रखने का कार्य काफी दिन पहले हो चुका था। इस बीच शीतला मंदिर के पीछे जिसको के बगल में नाली के ऊपर बने हुए पटिया को लेकर बहुत बड़ा समस्या खड़ा जिसके कारण गली में आने जाने वालों को बहुत बड़ा समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जो की जनता का कहना है कि पूर्व में बने नगर पंचायत अध्यक्षा के कार्यकाल में यह पटिया ढाला गया था वर्तमान में नगर पंचायत होने के बाद वार्ड 5 के सभासद राजू साहनी पर रहने वाले लोगों ने आरोप लगाया है ढका हुआ पटिया इसी तरह पड़ा हुआ है इसमें नगर पंचायत की बहुत बड़ी कमी दिख रही है जिसमें की आसपास के लोगो का कहना हैं कि उक्त नाली पर रखा हुआ दो पटिया वार्ड पाच के सभासद राजू साहनी के द्वारा कहीं और ले जाकर इस्तेमाल कर दिया गया और टूटा हुआ पटिया इस नाली पर लाकर ढाका गया है।जिसका मुंह काफी खुला हुआ है जिसमें कभी भी छोटे बच्चो का पैर व बाइक सवार लोगों का चक्का घुस सकता है जो कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकता है । इसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा सभासद महोदय को बार-बार अवगत कराया गया सिर्फ आश्वासन ही देते रहे जिसकी सूचना हम लोगों के द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रवण कुमार को भी अवगत कराया गया उनके द्वारा भी सिर्फ आश्वासन ही मिला जब इसकी जानकारी सभासद महोदय को हुई तो उनके द्वारा आक्रोशित होकर यह कहा गया कि अब देखते हैं इस पर पटिया कौन रखवा लेता है जब तक मैं नहीं चाहुगा तब तक यह नाली खुली ही रहेगी सभासद महोदय के इस तानाशाही रवैया से वार्ड पाच की जनता में काफी आक्रोश बना हुआ है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now