रिर्पोटर किरन गौड़
ओबरा/सोनभद्र। बिल्ली मारकुंडी स्थित ओबरा थाना अंतर्गत मानक के विपरीत मनमानी रवईये से हो रहे अवैध खनन में प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। वही बात अवैध खनन कर्ताओ की करें तो सभी खनन कर्ता हमाम साबुन से स्नान कर स्वक्ष बने हुए है। ओबरा स्थित खननं क्षेत्र में देखा जाय तो इन दिनों जहां सरकार पारदर्शिता की बात कर रही है वही अवैध खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है। खननं में मशीनों का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। वही खनन सर्वेयर स्वीकार कर रहे है। जब भी बात अवैध खनन करने व नियमावली की बात पूछी जाती है तो बताया जाता है कि जानकारी में नही है। देख कर बताता हूं। खनन नियमावली के अनुसार खननं क्षेत्रो में अंधेरा होने के बाद किसी भी मजदूर या मशीनों का प्रयोग बंचित है। वही धड़ल्ले से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। इन दिनों मेसर्स श्री बालाजी एसोसिएट्स व राधे राधे एवं महादेव में खनन कार्य मनमाने ढंग से किया जा रहा है। सरकार की छवि धूमिल किया जा रहा है अब देखना होगा कि जिलाधिकारी के संज्ञान में लेते है की यू ही अवैध खनन का कार्य चलता रहेगा यह तो अब देखने वाली बात है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |