जांच मे मिली कइ अनियमितता, होंगी कार्यवाही, लाइसेंस होंगा निरस्त-
संवाददाता किरण गौड़
सोनभद्र। रामा हॉस्पिटल फैक्चर एण्ड सर्जिकल सेंटर उरमौरा सपा कार्यालय के सामने रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर एक महिने के अंडर दो बार पड़ी रेड सदर उप जिलाधिकारी एंव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व सी0 एल0 गुप्ता सर्जन कि पड़ी रेड।गौरतलब है कि रामा हॉस्पिटल फैक्चर एण्ड सर्जिकल सेंटर उरमौरा सपा कार्यालय के सामने रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर सदर उप जिलाधिकारी निखिल यादव एंव अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब यादव व सी0एल0 गुप्ता सर्जन कि पड़ी रेड। जिसमें कइ खामियां आई सामने। रामा हॉस्पिटल फैक्चर एण्ड सर्जिकल सेंटर के प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने कहा कि यह सब कार्यवाही सिर्फ पेसे वसूली के लिए हो रहीं है लेकिन हम एक भी पेसा इन लोगों को नहीं देंगे। उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव ने कहा कि यह रूटीन चेकप हो रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब यादव ने कहा कि शिकायत प्राप्त हुई है उसी शिकायत कि जांच करने आए है। दूसरी बार जांच करने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब यादव व सी0एल0 गुप्ता सर्जन जांच करने गये तो कइ अनियमितता मिली जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र को सोपेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब शंकर यादव ने कहा कि रामा हॉस्पिटल फैक्चर एण्ड सर्जिकल सेंटर उरमौरा सपा कार्यालय के सामने रॉबर्टसगंज जनपद सोनभद्र पर जांच किया गया जांच मे कोइ भी डाक्टर व डिग्री धारी कर्मचारी मौके पर नहीं मिले जिससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा गरीबों का शोषण किया जा रहा है जिसको लेकर हम सम्बन्धित अधिकारी को जांच रिपोर्ट देकर इनके लाइसेंस निरस्तीकरण कि बात करेंगे।इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुलाब शंकर यादव, स्टेनो अखिलेश मिश्रा, सहायक चंचल यादव, सी0एल0 गुप्ता सर्जन आदि जांच के मौके पर मौजूद थे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |