सोनभद्र।यह मामला ओबरा नगर का है जहां पीड़ित प्रार्थी अविनाश कुमार गौड़ द्वारा बताया गया कि प्रार्थी अविनाश कुमार गौड़ की पत्नी काजल कुमारी के घर वालों द्वारा प्रार्थी की पत्नी को भड़काकर प्रार्थी से दूर करने की साजिश की जा रही है। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसकी पत्नी द्वारा आए दिन उससे लड़ाई झगड़ा करके अपने मायके चली जाती है। जब प्रार्थी अपनी पत्नी को लेने उसके घर जाता है तो प्रार्थी की पत्नी की मां परमिला और चचिया ससुर सुरज बली बैंड द्वारा प्रार्थी की पत्नी को भड़का कर उसे प्रार्थी के साथ जाने से इनकार कर देती है। और प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां देकर वहां से भगा दिया जाता है। जब प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत ओबरा थाने में की गई तो प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थाने में बुलाकर दोनों पक्षों का सुलह समझौता करा दिया गया। और प्रार्थी के पक्ष में समझौता कर प्रार्थी को उसकी पत्नी को घर ले जाने को कहा। जब प्रार्थी अपनी पत्नी को लेने अपने ससुराल पहुंचा तो प्रार्थी के सास और चचिया ससुर द्वारा लड़की को बहला फुसलाकर फिर जाने से इनकार करवा दिया गया। प्रार्थी द्वारा बताया गया कि झगड़ा होने की मुख्य वजह यह है कि प्रार्थी के पत्नी के घर वालों द्वारा प्रार्थी की पत्नी को भड़काकर प्रार्थी की पत्नी को प्रार्थी से पैसे मांगने पर मजबूर करते हैं और प्रार्थी द्वारा जब पैसा देने से इनकार किया जाता है तो प्रार्थी की पत्नी के घर वालों द्वारा प्रार्थी के पत्नी को भड़का कर प्रार्थी से लड़ाई झगड़ा करने पर मजबूर किया जाता है। और प्रार्थी द्वारा पैसा ना देने पर प्रार्थी की पत्नी लड़ाई झगड़ा करके अपने मायके चली जाती है जब प्रार्थी अपनी पत्नी को अपने ससुराल लेने जाता है तो प्रार्थी के ससुराल वाले उसे भद्दी भद्दी गालियां और मारने की धमकी देकर वहां से भगा देते हैं। पीड़ित प्रार्थी बहुत परेशान है आए दिन प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थक गया है। प्रार्थी की एक छोटी सी बच्ची भी है। इसके भविष्य को लेकर प्रार्थी बहुत चिंतित है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |