रेलकर्मियों में समस्याओं के समाधान की बढ़ी उम्मीद – उमेश सिंह
चोपन/सोनभद्र । पूर्व मध्य रेलवे के नवनियुक्त महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा चोपन क्षेत्र के दौरे पर आने के अवसर पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन चोपन वन शाखा सचिव उमेश कुमार सिंह ने उन्हें बुके प्रदान कर स्वागत किया।
मौके पर उमेश कुमार सिंह ने बताया कि ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल के पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन के दिशा निर्देश पर शाखा द्वारा महाप्रबंधक महोदय का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाप्रबंधक श्री खंडेलवाल बड़े ही आत्मीयता के साथ मिले और रेलकर्मियों का हालचाल पूछा। इस शिष्टाचार मुलाकात में सचिव उमेश कुमार सिंह ने महाप्रबंधक महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रथम आगमन पर चोपन क्षेत्र के सभी रेलकर्मचारियों की तरफ से आपका स्वागत है। यहां की समस्याओं पर चर्चा आपके साथ औपचारिक बैठक में केन्द्रीय नेतृत्व के द्वारा की जायेगी। आपके आगमन से इस प्रक्षेत्र के रेलकर्मी काफी आशान्वित हैं कि विभिन्न समस्याओं का समाधान अवश्य होगा। महाप्रबंधक ने भी अपनी बातों से श्री उमेश को आश्वस्त किया। इस अवसर पर श्री उमेश कुमार सिंह के साथ मनोज कुमार, राकेश कुमार चौरसिया, सुरज कुमार, क्रान्ति कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |