दबंग महिला से परेशान होकर गांव वालों ने डीएम कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार

167

सोनभद्र।यह मामला विंधमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जिसको लेकर आज विंधमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बुटबेढवा गांव के निवासियों द्वारा सोनभद्र डीएम कार्यालय व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। आपको बता दे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामवासी ग्राम बुटबेढवा थाना विंधमगंज जनपद सोनभद्र के निवासियों द्वारा बताया गया कि हम उपरोक्त महिला सुषमा केसरी पत्नी ध्रुवप्रसाद द्वारा आए दिन गांव वालों से झगड़ा कर नए-नए हथकंडे लगाकर फसाने का प्रयास करती है एवं वीडियो बनाकर रुपए ऐठने का काम करती है। उपरोक्त महिला से भयाशंकित एवं पिड़िंत है। गांव के कुछ लोगों का कहना है कि उस महिला द्वारा आए दिन किसी न किसी से विवाद करके अपने महिला होने का फायदा उठा कर गांव के किसी भी पुरुष पर बलात्कार का आरोप एवं महिलाओं को डराना धमकाना और बद्दी बद्दी गालियां देना उसके लिए आम बात है। उसका कोई व्यवसाय नहीं है जीवन यापन के लिए रेलगाड़ी रुकने पर कोयला चुराने एवं लोगों से वाद विवाद कर समझौता के नाम पर रुपए ऐठने एवं रुपए न देने पर छेड़खानी में फसाने की धमकी देने का काम करती है। इससे पहले भी कोयला मामले में रेलवे द्वारा उस पर कार्रवाई भी हो चुकी है इतना ही नहीं गांव वालों का यह भी कहना है कि वह महिला अपने भाई से भी मुकदमा लड़ रही है पूर्व में भी घटना के बारे में जानकारी बतौर रजिस्ट्री गांव वालों द्वारा भेजी जा चुकी है लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। यही समस्या को लेकर के आज गांव के करीब 10 से 15 लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now