राघवेंद्र नारायण बने एमपी विधानसभा चुनाव पर्यवेक्षक

39

भारत लाइव रिपोर्टर सोनभद्र

सोनभद्र । दिल्ली- कांग्रेस ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है । जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राघवेंद्र नारायण को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला की ओर से जारी पत्र के अनुसार, राघवेंद्र नारायण को पर्यवेक्षक नियुक्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है ।
उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के रेवांचल के जीत की जिम्मेदारी कांग्रेस के युवा चेहरे राघवेंद्र नारायण के ऊपर पार्टी ने भरोसा जताया हैं । सुरजेवाला ने उन्हें रीवा सहित सेमरिया विधानसभाओं के जीत का जिम्मा सौपते हुए एआईसीसी की ओर से पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
बता दें कि राघवेंद्र नारायण गांधी परिवार के नजदीकी और उत्तर प्रदेश के युवा चेहरे में से एक हैं। मुश्किल हालात में भी चट्टान की तरह पार्टी के साथ मजबूती से खड़े रहने वाले राघवेंद्र नारायण एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय सचिव सहित तमाम महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए एक जिताऊ जमीनी नेता व जबर्दस्त संगठन कार्यकर्ता की छवि है ।
प्रदेश के अधिकांशतः छात्र संघ चुनाओं में जीत व कैंपसों की राजनीति के कारण युवाओं के उपर उनकी पकड़ मानी जाती है ।
इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल माना जा रहा है।
सियासी विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस को फिर से सत्तासीन करने में इन पर्यवेक्षकों की भी अहम भूमिका रहेगी ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now