मा० मुख्यमंत्री महोदय, उ0प्र0 सरकार लखनऊ को प्रार्थना पत्र द्वारा भेज कर अवगत कराया ।

45

 

शांति देवी पत्नी सुरेश साहू निवासी ग्राम बुटवेडवा विण्ढमगंज ।

भारत लाइव रिपोर्टर सोनभद्र

विण्ढमगंज / सोनभद्र । दिनांक-13.10.2023 समय करीब सुबह 6 बजे की है कि प्रार्थिनी बुटबेढवा, विण्ढमगंज, बाजार करने आयी थी. पहले से घात लगाकर जो दुष्ट स्वभाव की झगडालू झगडालू किस्म की लोभी सुषमा केशरी पत्नी ध्रुव प्रसाद केशरी निवासी-बुटबेदवा, थाना-विण्डमगज,जनपद-

सोनभद्र गाली गलौज माँ-बहन की देते हुए कही कि साली अभी तो तुम्हारे पति व लड़के को मारे व पीटे हैं। यदि तुम मेरे घर वो सामने से चलोगी- फिरोगी तो तुम्हें भी इसी जगह बाल पकड़ करके लात मुक्के से मार कर जान ले लेगें। प्रार्थिनी ने कही कि आप इस तरह से सरे आम गाली गलौज न करो व अनावश्यक परेशान मत किया करो नहीं तो फिर थाना विण्ढमगंज में शिकायत कर दूँगी। इस पर प्रार्थिनी को सुषमा केशरी लाठी लेकर दौड़ायी लोगों के समझाने बुझाने व बीच-बचाव करने से जान बची अन्यथा निश्चित ही जान ले लेती। उक्त सुषमा केशरी झगडालू किस्म को फरेव महिला है। जो लोगों को झूठे मुकदमें में फसाकर पैसा एठने की काम करती है। कभी भी जान ले सकती है। इसके पूर्व भी मेरे पति जो बुजुर्ग है, को रास्ते चलते मार-पीट करके फर्जी मुकदमा में फसाने का धमकी दे चुकी है। सुषमा के उपरोक्त कृत्य से प्रार्थिनी व प्रार्थिनी का पूरा परिवार भयभीत हैं। और इस दुष्ट महिला की यह चन्धा हो गया है कि जबरजस्ती किसी से उलझ करके फर्जी शिकायत करके पैसा कमाने का धन्धा करती रहती है ऐसी स्थिति में प्रार्थिनी मय परिवार को डर है कि कभी भी मेरे पति और लड़के मय परिवार को फर्जी शिकायत करके मुकदमा कर सकती है या गुण्डा लगवा कर जान से मरवा सकती है। ऐसी स्थिति मे दुष्ट महिला से हम लोगों की जान-माल की सुरक्षा किया जाना आवश्यक है तथा कानूनी कार्यवाही किया जायें।
प्रार्थिनी के प्रार्थना पत्र पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर दोषी सुषमा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए प्रार्थिनी व उसके परिवार की जान-माल की सुरक्षा प्रदान किया जायें। जिससे जान-माल व प्रतिष्ठा की रक्षा हो सकें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now