ओबरा तापीय परियोजना में लगी भीषण आग, 12वीं इकाई हुई ठप होने से बिजली आपूर्ति बाधित.

22

ओबरा तापीय परियोजना में लगी भीषण आग

भारत लाइव रिपोर्टर ओबरा विकास कुमार तिवारी

ओबरा सोनभद्र ।ओबरा तापी परियोजना के स्विच यार्ड में आज सुबह आईसीटी में 60 सर्किट से आग लग जाने के कारण परियोजना की 200 मेगावाट की 12वीं इकाई ट्रिप कर गई।

इससे प्रदेश के कई जिलों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं कर्मचारियों की सतर्कता से अन्य इकाइयों को ट्रिप होने से बचा लिया गया।

मौके पर पहुंचे सीआईएसएफ अग्निशमन विभाग के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
वही 12वीं इकाई ट्रिप करने के बाद सोनभद्र समेत कई जिलों में बिजली की कटौती चालू कर दी गई है। बिजली कटौती किए जाने से उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तापीय परियोजना के प्रबंधक ने आईसीटी में शॉर्ट सर्किट से लगे आग के जांच के आदेश दिए हैं।
तापीय परियोजना के इंजीनियर ट्रिप हुई इकाई के तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं। परियोजना प्रबंधन का मानना है कि देर रात तक इसे चालू कर दिया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now