दारू पीकर के हॉस्टल कर्मियों के साथ अभद्रता करना पड़ गया भारी

65

भारत लाइव रिपोर्टर : किरण गौड़

डायरेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, अन्य कर्मियों में मचा हड़कंप

हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर हुई थी कार्रवाही।

जांच के बाद आरोपी राजस्व निरीक्षक निलंबित।

वाराणसी : वाराणसी में नगर निगम की दशाश्वमेध जोन कार्यालय में तैनात रेवेन्यू इंस्पेक्टर को दारू पीकर के हॉस्टल कर्मियों के साथ अभद्रता करना भारी पड़ गया बताते चलें कि नगर निकाय के डायरेक्टर ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद में तब विभागीय जांच भी प्रस्तावित किया है इस घटना के बाद में अन्य कर्मियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

नगर निकाय निदेशक द्वारा जारी नंबर के आदेश के मुताबिक लखनऊ में अगस्त माह की 22 से 24 तारीख तक हुए इंटीग्रेटेड कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य राजस्व निरीक्षकों के साथ ही साथ वाराणसी नगर निगम से धर्मेंद्र कुमार, संतोष कुमार, प्रतीक कुमार सिंह और विकास राव भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे थे यहां इन सभी द्वारा हॉस्टल के नियमों के विरुद्ध जाते हुए हॉस्टल में देर रात तक बाहर रहना वार्डन से अभद्रता करना बाद विवाद नशे में रहना बाउंड्री वॉल पिलर लोहे के ग्रिल तोड़ने और शीशे के दरवाजे को बार-बार पीटने की शिकायत मिली थी जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में जांच के बाद निर्देशक नितिन बंसल ने इस कृत्य में और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के प्रथम दृश्य दोषी आरोपी उत्तर प्रदेश पालिका सेवा नियमावली 1996 के नियम 37/ 3 और उत्तर सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 199 की सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत रेवेन्यू इंस्पेक्टर वाराणसी नगर निगम धर्मेंद्र कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है इसके अलावा अनुशासिनिकी यानी कि प्रशासनिक कार्यवाही हेतु भी निदेशक को संस्कृत करते हुए वित्त एवं लेखा अधिकारी नगर निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।निर्देशक नितिन बंसल ने वाराणसी नगर निगम में रेवेन्यू इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच भी प्रस्तावित की है बताते चलें कि उसने हॉस्टल की कर्मियों से अभद्रता की थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now