कॉमेडियन अभय कुमार शर्मा ने युवाओ को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

37

भारत लाइव रिपोर्टर सोनभद्र

करमा/ सोनभद्र। देश के जाने माने मिमिक्री आर्टिस्ट इन दिनों अपने गृह जनपद में है।अभय ने जनपद के करमा ब्लॉक के अतरौलिया गांव के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलाई।उन्होंने कहा कि युवा देश के भविष्य है और युवा बिल्कुल भी दिग्भ्रमित न हो और अपने मार्ग से न भटके। क्योकि कुछ लोग युवाओ को उनके मूल से भटकाने के लिए नशे की लत पकड़ाकर नशे का कारोबार कर उनको भी उस धंधे में ढकेल दे रहे है।इसलिए समाज के हर जागरूक व्यक्ति को इस समय की जटिल समस्या नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये आगे आना होगा।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राम आधार कोल एंव प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने कहा कि नशे की लत के कारण कई माताओं ने अपने नौजवान बेटो को खोया है।इसलिए युवक मंगल दल के युवा गांव-गांव जाकर युवाओं को जागरूक कर रहे है और नशा न करने की शपथ दिला रहे हैं।कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साहिद खान एंव प्रधान प्रतिनिधि आलोक मिश्रा ने कहा कि पर्यायवरण संरक्षण और नशामुक्ति पर काम करने की आवश्यकता है जो जिम्मेदारी युवाओं के कंधो पर है।उन्होंने कहा कि गांव के युवाओ को अभय जी ने जागरूक किया और नशा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।जिला महामंत्री रतन मिश्रा,करमा ब्लॉक के प्रभारी अजहरुद्दीन एंव ब्लॉक उपाध्यक्ष आशीष पाल ने कहा कि हम सब युवाओ के आदर्श सौरभ कान्त पति तिवारी के नेतृत्व में दस-पन्द्रह वर्षो से जनपद के सभी गांवों में नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।उक्त अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता संतोष पति तिवारी,लाल बहादुर पॉल, रामजन्म,सुभाष,शिवशंकर,गुड्डू यादव,पिंटू,धीरज,विमलेश,महेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now