रिपोर्टर विजय साहनी
सोनभद्र-जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्यौहार ईद उल जूहा (बकरीद) को मद्देनजर जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति
व्यवस्था बनाये रखने हेतु सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक की, इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बैठक में आये सभी धर्मों के सम्मानित नागरिकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी लोग अपने-अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन करने के लिए इस बैठक में आयें हैं, उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। उन्होने सभी उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों का आह्वाहन करते हुए अपील की है कि जिस प्रकार विगत वर्षों में सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगामी त्यौहार बकरीद को भी उसी तरह से कायम रखेंगें। उन्होने जनपद वासियों का आह्वान करते हुए अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दे ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होने बताया कि शासन से स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि त्यौहारों को पारम्परिक ढंग से मनाया जाये और किसी भी प्रकार की नई परम्परा का आरम्भ न की जाये। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहार के समय अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था बेहतर रखें। उन्होने सभी जनपद वासियों का ईद उल जुहा (बकरीद) की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग मिल जुल कर इस त्यौहार को मनायें, उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार को मनायें। पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाली बकरीद के दृष्टिगत सुरक्षा से सम्बन्धित सारी तैयारियां पूर्ण कर ली जाये, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि सार्वजनिक सड़कों पर नमाज या अन्य किसी प्रकार के कार्य न किये जाये, प्रतिबन्धित जानवरों की कुर्बानी न की जाये,किसी प्रकार की अफवाह फैलाने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होते हैं, तो उसके सम्बन्ध में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को तत्काल अवगत कराया जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों एवं पीस कमेटी के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में भाई चारा, साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपस्थिति धर्मगुरू व पीस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि जनपद सोनभद्र में हम लोग त्यौहारो को आपसी सौहार्द व प्रेम के साथ मनाते हैं, कभी किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटित हुई है, हम लोग इस बार भी आपसी भाई-चारे व प्रेम व सौहार्द के साथ आगामी त्यौहारों को मनायेेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री सहदेव कुमार मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक श्री कालू सिंह, उप जिलाधिकारी सदर श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी घोरावल श्री रमेश कुमार, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री प्रभाकर सिंह, डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय श्री निखिल यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारीगण, गणमान्य नगारिक उपस्थित रहंे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
|
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |































