टंशहर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने नगर पंचायत ईओ को सौपा ज्ञापन।कहा- नगर पालिका परिक्षेत्र में जाम नालियों की हो साफ-सफाई, कई अन्य समस्याओं की ओर भी कराया ध्यानाकर्षण

111
रिपोर्टर रामआश्रय बिन्द

सोनभद्र।   शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेसियों ने नगर पालिका परिषद के के अध्यक्ष की अनुपस्थिति में अधिशासी अधिकारी को नगर के नालियों की साफ सफाई हेतु मांग पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 24, वार्ड नंबर 14, 15, 19 और 24 में नालियां जाम पड़ी हुई है। नालियों के ढक्कन जगह-जगह खुले पड़े हुए हैं, बरसात होने वाली है ऐसे में अगर तत्काल नालियों की सफाई नहीं की गई तो पूरे नगर में नालियों की गंदगी फैलीगी जिसके कारण संक्रमण फ़ैलेगा और तमाम तरीके की संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। नाली के ढक्कन जगह-जगह खुले और टूटे होने के कारण राहगीरों खासतौर से स्कूल जाने वाले बच्चों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विस्तारित एरिया में पथ प्रकाश ना होने के कारण भी बरसात के दिनों में आम नागरिकों को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा। ऐसी हालात में शहर कांग्रेस की तरफ से मांग की गई कि उपरोक्त समस्याओं को तत्काल दूर कराया जाए अन्यथा किसी प्रकार की जनहानि होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी नगर पालिका परिषद प्रशासन की होगी l मांग पत्र सौंपने वालों में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के साथ ही के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी फरीद अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, अंकित केजरीवाल, सरफराज मास्टर, सलमान खान,अलबेले खान आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now