म्योरपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरबिल चौराहे में लगे ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। जले हुए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग की ओर से नहीं बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को ट्रांसफार्मर के समीप विरोध प्रदर्शन कर विभाग के प्रति आक्रोश जताया।ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण राधेश्याम, कलावती देवी, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, सलीम खान, बिहारी गुप्ता, अनिल जायसवाल आदि लोगों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जल जाने से लोगों को इस उमस भरी गर्मी में जीना मुहाल हो गया है। किरबिल चौराहे पर एक महीना से अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली नहीं रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई लिखाई में काफी परेशानी हो रही है। वहीं भीषण गर्मी की वजह से ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं।ग्रामीणों के अनुसार 25 केवी का ट्रांसफार्मर पिछले 1 महीने में दो बार जल चुका है। कंज्यूमर की संख्या अधिक होने की वजह से ट्रांसफार्मर चालू करने के उपरांत महज तीन चार घंटों के बीच ट्रांसफार्मर जल जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि 63 केवी का ट्रांसफार्मर की स्वीकृति के बावजूद भी बार-बार 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा हैै, स्थानीय जेई द्वारा 63 केवी लगाए जाने हेतु पैसों का डिमांड किया जा रहा है। जब पैसों के संबंध में स्थानीय जेई से सेल फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझ पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है। वहीं जब इस संबंध में एसडीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही 25 केवी के दो ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वही ग्रामीणों का कहना है कि यदि 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |