सोनभद्र। चतरा क्षेत्र के आदिवासी इंटर कॉलेज सिल्थम के प्रांगण में विश्व हिंदू महासंघ के सोनभद्र शाखा के द्वारा शनिवार को आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सिल्थम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्सव मनाया गया त्रिपुरारी गुप्ता के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत गान गाकर के स्वागत किया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्म उत्सव पर सोहर गीत गया गया जिसमें हिंदु महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर 51 दीप जला कर के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर तिलक लगाकर के जन्म उत्सव मनाए इस मौके पर उन्होंने हिंदू व सनातन धर्म को सबसे प्राचीन व महत्वपूर्ण बताते हुए कहां की हिंदुओं के बीच जात पात का भेदभाव समाप्त होना चाहिए इस मौके पर विंध्याचल मंडल के प्रभारी सत्य प्रकाश पांडे, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रूद्र देव कुमार पाठक, मातृशक्ति शाखा के जिलाध्यक्ष सुमन पटेल, समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना धांगर ने की कार्यक्रम के प्रभारी नंदलाल जायसवाल व जवाहर जायसवाल रहे कार्यक्रम का आयोजन सोनभद्र के अध्यक्ष राम कुमार जायसवाल द्वारा किया गया था इस मौके पर क्षेत्र के लोग उपस्थित राकेश सिंह, बुद्धि नारायण धांगर, भूपेंद्र प्रताप सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, कमलेश धांगर, नंदलाल विश्वकर्मा, गोपाल जयसवाल, राकेश चौबे, कोआपरेटिव अध्यक्ष तपेसी धांगर,आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |