ब्लाॅक घोरावल के जुड़ौली कोलानी गाॅव में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कलस्टर आवास का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

85

 मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना को अति शीघ्र किया जाये पूर्ण-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने ब्लाॅक घोरावल के अन्तर्गत जुडौली कोलानी गाॅव में निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कलस्टर आवास के निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आरएस मौर्य व डीसी मनरेगा/प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी घोरावल श्री रमेश यादव को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कलस्टर आवास योजना के अन्तर्गत आवासों के निर्माण कार्यो को अति शीघ्र पूर्ण कराया जाये निर्माण कार्यो में जो भी समस्यायें आ रही हो उसका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाये इस दौरान उन्होने निर्माणाधीन कलस्टर आवास में आने-जाने हेतु सड़क मार्ग के सम्बन्ध में भी सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तो यह तथ्य संज्ञान में आया की आवागमन हेतु सड़क का निर्माण कार्य सम्बन्धित कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गयी है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि कलस्टर आवास तक सड़क के निर्माण कार्य हेतु स्टीमेट तैयार कराकर सड़क निर्माण से सम्बन्धित आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें इस दौरान जिलाधिकारी ने महोदय ने मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार से कहा कि जनपद मंे निर्माणाधीन मुख्यमंत्री कलस्टर आवास के निर्माण कार्याे के प्रगति के सप्ताहिक समीक्षा की जाये और निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और कलस्टर आवास में विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित जो भी कार्यवाही हो उसे भी शीघ्र प्रारम्भ कराया जायेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now