(मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन के स्थापना दिवस पर अधिवक्ताओं ने भरी हुंकार)
किरन गौड़ की खास रिपोर्ट
सोनभद्र। सोंनभद्र के वरिष्ठ अधिवक्ता सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अनुशासन समिति के सदस्य बतौर मुख्यातिथि राकेश शरण मिश्र ने मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन मैनपुरी के दसवें स्थापना दिवस पर मैनपुरी के टी पी गार्डेन में अधिवक्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हर माह एक दो अधिवक्ताओ की हत्या कर दी जा रही हैं और प्रदेश सरकार इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नही कर रही हैं जो बहुत ही निराशाजनक है। उन्होंने अधिवक्ताओ की सुरक्षा हेतु प्रदेश सरकार से जल्द से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की माँग की।श्री मिश्र ने सभा मे उपस्थित अधिवक्ताओ से अभी अपील किया कि आप सभी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द से जल्द लागू करने हेतु अपने अपने बार संघों के माध्यम से सरकार को पत्र लिखवाकर भेजे तभी प्रदेश सरकार पर दबाव बनेगा और तभी सरकार इसका संज्ञान लेगी। साथ ही श्री मिश्र ने अधिवक्ताओ हेतु दस लाख की कैश लेश इलाज की भी माँग प्रमुखता से उठायी जिसका समर्थन उपस्थित अधिवक्ताओ ने हाथ उठाकर किया। श्री मिश्र ने कहा कि आज हम सभी को एकजुट होने की जरूरत है। हमारी एकजुटता ना होने से हमे हमारी माँगो को पूरी करवाने में सफलता नही मिल पा रही है। विगत दिनों कानपुर में बार और बेंच के मध्य हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए न्यायायिक अधिकारियों से अपील किया कि अधिवक्ता भी न्यायालय का अधिकारी होता है इसलिए आप अधिवक्ताओ के भी सम्मान का पूरा ख्याल रखे तभी न्याय ब्यवस्था सुचारू रूप से चल सकेगी।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवम अन्य मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवम दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा मुख्यातिथि को व अन्य मंचासीन अतिथियों को माल्यार्पण अंगवस्त्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बार के सचिव आशीष कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत संबोधन किया गया एवम बार के अध्यक्ष राकेश यादव द्वारा कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बतौर विशिष्ट अतिथि राज्य कर विभाग जनपद मैनपुरी के अधिकारी गण भी मंचासीन रहे ।इसके अलावा मैनपुरी, इटावा के अधिवक्ता गण, ब्यापरी गण, समाजसेवीगण एवम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे। मैनपूरी टैक्स बार द्वारा आए हुए विशिष्ट अतिथियो को स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जी एस टी विषय पर चर्चा हेतु कानपुर से बतौर स्पीकर जाने माने कर अधिवक्ता देवेन्द्र पांडेय ने अपने संबोधन में जी एस टी कानून के तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए करदाताओं व अधिवक्ताओ द्वारा उठाये गए गूढ़ प्रश्नों का भी यथोचित उत्तर दिया।
इस अवसर पर सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश शरण मिश्र ने मैनपुरी टैक्स बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को अंगवस्त्र एवम “अधिवक्ता गौरव” सम्मान देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |