सोनभद्र/म्योरपुर ।अपने ग्राम पंचायत को “अपनी सरकार” के रूप में परिणित करने के उद्देश्य से 62 सदस्यों की एक टीम केरल राज्य के एरविपेरूर ग्राम पंचायत भ्रमण कर वापस हुई। टीम संयोजक देवनाथ भाई ने बताया कि बनवासी सेवा आश्रम द्वारा मिशन समृध्दि चेन्नई के सहयोग से देख-समझकर अपने गांव में लागू करने के उद्देश्य से यह समृध्दि यात्रा आयोजित है। यात्रियों ने 11 अप्रैल से चलकर सात राज्यों से होते हुए केरल राज्य के एरविपेरूर ग्राम पंचायत पहूंचे जहां दो दिन रूककर वहां के चल रहे गतिविधियों को विस्तार से जाना। पंचायत अध्यक्ष पंचायत सदस्य व पूर्व ग्राम पंचायत अध्यक्ष एन राजीव जी ने पंचायत के कार्यो जैसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत कार्यालय, आंगनवाडी केंद्र, महिला समूह उद्योग कार्यक्रम, प्लास्टिक कचरा सेगरीकरण व रिसाइकिलिंग, बच्चों युवाओं के लिए खेल व व्यायाम शाला आदि जो 11 विभाग स्वतंत्र रूप से ग्राम पंचायत द्वारा पूर्ण रूपेण संचालन किया जा रहा है को विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि हमारे गांव में 34 हजार की आबादी है, कचरा का कूडेदान में डालना हम लोगों के आदत में है। सभी ने यहां के एतिहासिक स्थलों चर्च, मंदिर व नारियल के रेशे से बने सामानों के प्रदर्शनी भी देखा गया। सभी ने पहली बार समुद्र का दर्शन कर लहरों का आनन्द लिया तथा वोटिंग भी किया। सभी प्रतिभागी एरविपेरूर गांव जैसा अपना गांव बनाने के लिए सपना देख दृढ़ संकल्पित हैं। इस समृध्दि यात्रा को सफल बनाने में मिशन समृध्दि से मंजू जैन , शर्मिष्ठा , ऊषा पल्वी , रीना, सार्थक, पंकज तिवारी, मोनदीप बरोह जी सहयोगी रहे। बनवासी सेवा आश्रम से शुभा बहन, देवनाथ भाई, सुरेश कुमार, यश्वी, अमरजीत वर्मा, नीरादेवी, उमेश चौबे, रघुनाथ भाई, रामसुभग, रमेश कुमार, शिवनारायण भाई, ग्राम प्रधान मंजू देवी, सत्यनारायण, शोभनाथ, प्रभुनाथ, अवधनारायण यादव, संगीता, मीना, अशोक, बेचन राम, शेरसिंह, कुंजल, अमृतलाल सहित अनेक पंचायत सदस्य व महिला समूह व स्वयंसेवक शामिल रहे।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |