सोनभद्र/ओबरा। नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में भारतीय प्रतिभूति बाजार संस्थान व एक्सिस बैंक के निगमिय सामाजिक दायित्व के अंतर्गत दो दिवसीय “फाइनेंशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजन” कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसके कोआर्डिनेटर डॉ संतोष कुमार सैनी व एंकर फैकेल्टी उपेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य व्यक्तिगत वित्त के प्रति जागरूकता,प्रतिभूति बाजार में विनियोग के प्रति जागरूकता,प्रतिभूति बाजार में विनियोग के जोखिम व उनसे बचाव के प्रति जागरूकता,वित्तीय सेवा से जुड़े उद्योगों में कैरियर के अवसर,वित्तीय क्षेत्र से जुड़े स्वरोजगार के अवसर तथा विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए जागरूक करना था। उद्घघाटन के अवसर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहां कि इस तरह की कार्यशाला छात्र छात्राओं के लिए बहुत उपयोगी होती है तथा ऐसी कार्यशाला समय-समय पर महाविद्यालय में आयोजित की जाती है जिससे छात्र छात्राओं का विकास हो सके। कार्यशाला में डॉ विकास कुमार ने छात्र छात्राओं को बचत करने, बजट बनाकर खर्च करने, विनियोग,विनियोग से जुड़े सभी पहलुओं, प्रतिभूति बाजार,प्राथमिक बाजार द्वितीयक बाजार,म्यूच्यूअल फंड्स, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान,एक्टिव एंड पैसिव फंड,ट्रेडिंग अकाउंट व डिमैट अकाउंट,तथा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान के सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में विस्तार पूर्वक बताया ।जिससे छात्र-छात्राएं अपना कैरियर अच्छा बना सकते।इस कार्यालय में 55 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया कार्यशाला में सभी प्राध्यापक व कर्मचारी गण मौजूद रहे।उपेंद्र कुमार ने बताया कि कार्यशाला के अंत में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा सभी रजिस्टर्ड छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |