सोनभद्र/चोपन।थाना क्षेत्र के सिंदुरिया मार्ग पर बोल्डर ढो रही अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। खनिज विभाग व क्षेत्रीय पुलिस की मेहरबानी के चलते क्षेत्र में अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले से जारी है। वही बोल्डर ले जा रही ट्रैक्टर और हाइवा ट्रक की टक्कर से नीचे गिरने से एक मजदूर हाईवा के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई लालजी लगभग उम्र 45 वर्ष निवासी महुली दुद्धी का बताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन घटना-स्थल पर पहुंच कर मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचकर मार्ग जाम को खाली कराकर पीएम के लिए भेज दिया गया
स्थानीय पुलिस और प्रशासन अवैध खनन पर रोक के दावे करते हैं, सूत्रों को माने तो खनन माफिया रात में नाव मशीन वाहनों का प्रयोग कर अवैध खनन करते हैं। तेज गति से खनन माफिया के वाहन सड़कों पर दौड़ते हैं। जिससे हादसे की संभावना रहती है कई बार बड़ी हादसा हो भी चुकी है। प्रशासन भले ही अवैध खनन पर रोक लगाने का दावा करे, लेकिन खनन माफिया पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि खनन क्षेत्र में बोल्डर लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली देखी जा सकती है जिससे नदी की जलधारा को मोड़ने के लिए बॉर्डर का प्रयोग किया जाता है जल भी दूषित किया जाता है।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |