मानव तस्कर करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

116

सोनभद्र/ओबरा। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 श्री यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदया के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 54/23 363,370 भादवि व व 3(2)(v) एससी एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक ओबरा के द्वारा गठित टीम के द्वारा गयी। उक्त के सम्बन्ध मे सादर अवगत कराना है कि. दिनांक 15.03.23 को वादी मुकदमा रामधनी उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दाखिल किये जिसमे अंकित किया गया था कि सोनू नाम का एक लड़का दादी की पुत्री व उसके अन्य मित्रो की दो पुत्रियों को ओबरा से ले जाकर छपरा बिहार में बेचा है। इस सूचना पर थाना ओबरा पर मु0अ0स0 54123 धारा 363, 366 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। तथा विवेचना की जा रही थी। दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 370 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा नामजद अभियुक्त शहादत उर्फ सोनू पुत्र स्व0 मो० लतीफ नि० गिरिया थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र की तलाश की जा रही थी कि आज दिनाक 14.04.23 को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त सोनू को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त सोनू उपरोक्त से विस्तृत पूछताछ की गयी तो अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि वह यहाँ से लड़कियों को लेकर छपरा बिहार में हृदयराम को बेचता था तथा हृदय राम से बदले में पैसा व कट्टा तथा कारतूस प्राप्त करता था। तथा यह भी बताया कि आज हृदयराम मुझसे लड़किया लेने आया था तथा कट्टा व कारतूस भी दिया है जो इस समय ओबरा मे ही है। अभियुक्त सोनू के बताये गये हुलिया के अनुसार पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्त हृदयराम पुत्र स्व0 लोटनराम नि० अरियॉम थाना माझी जिला छपरा बिहार की गिरफ्तारी बन्धानाला तिराहे के पास से की गयी। अभियुक्त हृदयराम की जामा तलाशी में भी अभियुक्त के कब्जे से 1 अदद कट्टा 315 बोर व 1 अदद | जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 89/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व असं0 90123 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now