सोनभद्र।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) ने अवगत कराया है कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिले स्तर तथा नगरीय निकायवार निम्नानुसार समिति गठित की जाती है जनपद स्तर अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट-अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक- सदस्य, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)-सदस्य, अपर पुलिस अधीक्षक- सदस्य, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग-सदस्य, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड, रावर्ट्सगंज-सदस्य, समस्त उप जिलाधिकारी-सदस्य, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत-सदस्य व तहसील स्तर (निकाय-वार) सम्बन्धित उप जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र- अध्यक्ष, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, सोनभद्र- सदस्य, सम्बन्धित तहसीलदार- सदस्य, सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद्/नगर पंचायत-सदस्य, सम्बन्धित थानाध्यक्ष- सदस्य जनपद स्तर तथा नगरीय निकायवार गठित समिति द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु रिटर्निग अधिकारी को अवगत करायेंगी तथा रिटर्निग अधिकारी द्वारा भी कार्यवाही की जायेगी। रिटर्निग अधिकारी द्वारा प्रतीक आवंटन के उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक बुलायी जायेगी तथा सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी और आचार संहिता सम्बन्धित आयोग द्वारा जारी समस्त निर्देशों की प्रतियाॅ उपलब्ध करायी जायेगी। चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों द्वारा जो नुक्कड़ सभायें और जन सभायें की जायेगी एवं जुलूस निकाले जायेंगे उनकी आवश्यकतानुसार वीडिओग्राफी भी करायी जायेगी ।
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now |