जिलाधिकारी ने राजकीय महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

89
विजय साहनी की रिपोर्ट

महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जाये प्रदान-जिलाधिकारी

सोनभद्र ।जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज राजकीय महिला महाविद्यालय छपका का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के कमरों में जाकर देखा और स्थिति का जायजा लिया, विद्यालय परिसर में खाली स्थानों पर कमरे बनाने के साथ ही विद्यालय परिसर में छात्राओं हेतु खेल-कूद की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्राचार्य को निर्देशित किये, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दिये जा रहे शिक्षण कार्य आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और सम्बन्धित शिक्षकगणों को छात्राओं को बेहतर शिक्षा दिये जाने के निर्देश दियें। इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रयोग हेतु जो भी सामग्री खरीदी जाये, उस सामग्री को क्रय किये जाने से पहले ही उसकी गुणवत्ता को सैम्पल के रूप में देख लिया जाये, जिससे की सैम्पल की गुणवत्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके, इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में बने शौचालय की स्थिति को देखा, तो स्थिति ठीक नहीं पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने परिसर में बने शौचालय की मरम्मत तत्काल कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से विद्यालय परिसर के कमरों, दरवाजे व खिड़की ठीक नहीं  मिली और जगह-जगह पर फर्श टूटी-फूटी स्थिति में मिली, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मरम्मत कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए कहा कि महाविद्यालय परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर ढंग से करने के साथ ही पीने के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now