शादी के रंग को चोरों ने किया भंग चोरों का आतंक लाखों रुपए के जेवरात ,कैश पर किया हाथ साफ

115
रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार दुबे

सोनभद्र।पन्नूगंज थाना अंतर्गत ग्राम सहदेईया मे बिते मंगलवार को दोपहर मे अज्ञात समय चोरों ने घर के मेन दरवाजा को तोड़कर घर के अंदर बक्सा तोड़कर बक्से मे रखा 135000,नगद ,चार सोने की अंगुठी, 2 जोड़ी चांदी का पायल,1 जोडी सोने की बाली, समेत आठ साडी चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया सहदेईया गांव निवासी( किसान है) शिवप्रसाद देव पांडेय ने बताया कि बीते मंगलवार को सुबह 8 बजे अपनी पत्नी के साथ दूसरे गांव खेती की देख रेख के लिए गया था लगभग 5 बजे घर वापस लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा था उसके बाद लोहे के दरवाजे के लाकर को तोड़कर कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा लगभग एक लाख 35 हजार नगद समेत ढाई लाख का सामान चोरी चला गया गृहस्वामी ने बताया कि चोरी देखते ही मेरी पत्नी बेहोश हो गई भुक्तभोगी ने बताया कि आगामी 2 मई को मेरी बड़ी पुत्री प्रिया पांडे की शादी होनी है जिसके लिए सामान की खरीदारी कर रखा था शादी की तैयारी चल रही थी भुक्तभोगी ने बताया कि 2 पुत्रियां और एक पुत्र हैं जो सभी बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं बड़ी पुत्री प्रिया पांडे वाराणसी में जॉब करती है प्रिया पांडे की ही शादी की तैयारी चल रही है दीन मे ही घर में दिनदहाड़े घुसकर चोरी को अंजाम देकर चोर बेखौफ होकर घर मे रखे नगद,व जेवरात लेकर फरार हो गए
इस बात की जानकारी शायद चोरों को हो गई और चोर बेखौफ होकर घर में घुसे और चोरी को बिधवत अंजाम देकर चले गए जिसकि सुचना 112 पर काल करके दिया गया मौके पर पहुंची डायल 112 चोरी के बारे में जांच पड़ताल किया है। आज सुबह लगभग 9 बजे पन्नूगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना और जांच पड़ताल की शिव प्रसाद पांडे ने बताया कि पन्नूगंज थाना पर लिखित तहरीर दे दी गई है एसएचओ पन्नूगंज मनोज ठाकुर के द्वारा फोन पर वार्ता करने पर बताया कि जांच हो रही है मामला संज्ञान में है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Live Share Market

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now